Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin
Saturday, August 23

Pages

बड़ी ख़बर

डॉक्टरों ने रक्तदान कर "रक्तदान महादान" की अनूठी मिसाल पेश की

रायपुर। नववर्ष 2025 के आगमन के साथ ही डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय स्थित मॉडल ब्लड (बैंक) सेंटर में डॉक्टरों और अन्य स्वेच्छिक रक्त...


रायपुर। नववर्ष 2025 के आगमन के साथ ही डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय स्थित मॉडल ब्लड (बैंक) सेंटर में डॉक्टरों और अन्य स्वेच्छिक रक्तदाताओं ने रक्तदान कर "रक्तदान महादान" के वाक्य को सार्थक किया है। डॉ. सूदित पाल (46वीं बार), डॉ. अविरल मिश्रा(38वीं बार), डॉ. अपूर्वा खंडूजा(07वीं बार) सहित 26 अन्य स्वैच्छिक रक्तदाताओं ने आज मॉडल ब्लड सेंटर में रक्तदान कर जरूरतमंद मरीज़ों की सहायता की। डॉक्टरों के इस नेक कार्य के लिए पं. जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ.विवेक चौधरी और डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. संतोष सोनकर ने पैथोलॉजी विभाग और ब्लड सेंटर की सराहना करते हुए शुभकामनाएँ प्रेषित की हैं। 

मॉडल ब्लड सेंटर के इंचार्ज डॉ. अमित कुमार भारद्वाज के मुताबिक़ यह चिकित्सालय राज्य में सबसे बड़ा शासकीय चिकित्सालय है एवं यहाँ अत्यंत गंभीर और विभिन्न बीमारियों के मरीज़ इलाज करवाने आते हैं तथा ऐसे मरीज़ों को इलाज के साथ रक्त की ज़रूरत होती है। ऐसे मरीज़ों के ज़रूरत के लिए मॉडल ब्लड सेंटर निरंतर तत्पर रहता है और इस तारतम्य में ब्लड सेंटर में कार्यरत डॉक्टरों और अन्य स्टाफ निरंतर रक्तदान करते रहते हैं और मानवता के प्रति अपना फ़र्ज़ निभाते हैं। विदित हो कि पैथोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अरविंद नेरल 125वीं बार रक्तदान कर चुके हैं और संभवत: छत्तीसगढ़ राज्य के डॉक्टरों में सबसे ज़्यादा बार रक्तदान करने का रिकॉर्ड इन्हीं के नाम दर्ज हैं। साथ ही उन्हें इस महान कृत्य के लिए राज्यपाल द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है।

No comments

दुर्गा पूजा पर यात्रियों के लिए रेलवे की सौगात, इतवारी–शालीम...

उद्योग मंत्री ने स्लम बस्ती को दी 55 लाख रूपए की सौगात

सरकार की नई औद्योगिक नीति से बढ़ रहा निवेश : उप मुख्यमंत्री

छत्तीसगढ़ आदिवासी स्वास्थ्य परंपरा एवं औषधि पादप बोर्ड की बै...

कांगेर वैली राष्ट्रीय उद्यान की पहल – पर्यटन सर्किट के लिए द...

स्वदेशी केवल उत्पाद नहीं, हमारी आत्मा से जुड़ा विषय : अरुण ...

जापानी तकनीक और भारतीय कौशल का मेल, छत्तीसगढ़ को मिलेगी वैश...

ग्लोबल आउटरीच मिशन पर सीएम, निवेश और अंतरराष्ट्रीय सहयोग पर ...

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से दुर्याेधन राम...

फेडरेशन के आह्वान पर कर्मचारियों की बड़ी एकजुटता, कामकाज ठप ...