Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

ई लेदरी वार्ड क्रमांक 10 में मतदाताओं को किया गया ईवीएम के प्रति जागरूक

एमसीबी। आगामी नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 के मद्देनजर नगर पंचायत नई लेदरी के वार्ड नंबर 10 में मतदाताओं के लिए ईवीएम (इल...

एमसीबी। आगामी नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 के मद्देनजर नगर पंचायत नई लेदरी के वार्ड नंबर 10 में मतदाताओं के लिए ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण आंगनबाड़ी केंद्र के पास संपन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया।

जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर आयोजित इस कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर ने ईवीएम की कार्यप्रणाली को विस्तार से समझाया। उन्होंने बताया कि मतदान प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाए रखने के लिए मतदाता को ईवीएम का सही उपयोग कैसे करना चाहिए। प्रशिक्षण के दौरान मतदाताओं को ईवीएम के संचालन की पूरी प्रक्रिया का प्रदर्शन किया गया, जिससे वे किसी भी प्रकार की भ्रांति से मुक्त होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। मास्टर ट्रेनर ने नागरिकों को यह संदेश दिया कि वे बिना किसी दबाव के स्वतंत्र रूप से अपने मताधिकार का उपयोग करें और लोकतंत्र को मजबूत बनाएं।

इस अवसर पर नोडल अधिकारी सहित वार्ड के कई गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे। उन्होंने प्रशिक्षण सत्र में सक्रिय भागीदारी निभाई और मतदान प्रक्रिया को लेकर अपने संदेहों का समाधान प्राप्त किया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित मतदाताओं ने जागरूकता बढ़ाने के इस प्रयास की सराहना की और चुनाव में उत्साहपूर्वक भाग लेने का संकल्प लिया।


No comments