Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

छिंदगढ़ विकासखंड में 20 फरवरी को होगा प्रथम चरण का मतदान

सुकमा। त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के अंतर्गत जिले के छिंदगढ़ विकासखण्ड में द्वितीय चरण का मतदान गुरूवार 20 फरवरी को संपन्न होगा। कलेक्टर ...


सुकमा। त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के अंतर्गत जिले के छिंदगढ़ विकासखण्ड में द्वितीय चरण का मतदान गुरूवार 20 फरवरी को संपन्न होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी देवेश कुमार ध्रुव के दिशा-निर्देश में सुकमा जिले में द्वितीय चरण में होने वाले मतदान एवं मतगणना कार्य को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने हेतु सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। 

मतदान केन्द्रों में बिना किसी अवरोध के शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराने हेतु सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। इसके लिए पुलिस एवं जिला प्रशासन के समन्वय से सभी मतदान केन्द्रों में आवश्यकतानुसार सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी देवेश कुमार ध्रुव स्वयं निर्वाचन संबंधी सभी गतिविधियों की निगरानी कर रहे हैं। द्वितीय चरण के मतदान के लिए कुल 165 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिसमें 2 शिफ्टेड मतदान केंद्र, 20 पिंक बूथ, 2 अस्थायी मतदान केंद्र और 147 संवेदनशील मतदान केंद्र शामिल हैं। शिफ्टेड मतदान केंद्रों में मतदान केंद्र क्रमांक 21 शासकीय हाई स्कूल कोर्रा कक्ष क्रमांक-1 और मतदान केंद्र क्रमांक 22 शासकीय हाई स्कूल कोर्रा कक्ष क्रमांक-2 शामिल हैं। मतदान अधिकारियों को 19 फरवरी को सुबह मतदान सामग्री का वितरण जनपद पंचायत छिंदगढ़ कार्यालय परिसर से किया जाएगा।

जनपद पंचायत छिंदगढ़ अंतर्गत जिला पंचायत सदस्य के 5 पद, जनपद पंचायत सदस्यों की संख्या 17, सरपंचों की संख्या 60 एवं पंचों की संख्या 845 है। जनपद पंचायत छिंदगढ़ में कुल 69924 मतदाता शामिल है जिसमें 32545 पुरुष मतदाता और 37379 महिला मतदाता आते हैं। महिला मतदाताओं की संख्या पुरुष मतदाताओं से अधिक है। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के द्वितीय चरण के अंतर्गत 20 फरवरी को संपन्न होने वाले मतदान की गणना मतदान समाप्ति के पश्चात की जाएगी।


No comments