Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

महाशिवरात्रि पर मधुमक्खियों का हमला, धमतरी में शिव मंदिर में दर्शन

धमतरी। महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर सुबह से ही शिवालयों और मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए शिव भक्तों का तांता लगा रहा. इस बीच छत्तीसगढ़ के धमत...

धमतरी। महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर सुबह से ही शिवालयों और मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए शिव भक्तों का तांता लगा रहा. इस बीच छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में शिव मंदिर में दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं पर अचानक मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. इस घटना में करीब 10 लोग घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना से श्रद्धालुओं में भय का माहौल बन गया और मंदिर परिसर में अफरा-तफरी मच गई। घटना भखारा क्षेत्र के डुमराही तालाब किनारे स्थित शिव मंदिर की है। जहां श्रद्धालु पूजा-अर्चना कर रहे थे. इसी दौरान अचानक मधुमक्खियों का झुंड ने वहां मौजूद लोगों पर हमला कर दिया. मधुमक्खियों के इस हमले में डॉक्टर अभिजीत जैन गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. उनके शरीर में सैकड़ों मधुमक्खियों के डंक चुभ गए, जिससे उनकी हालत बिगड़ गई. उन्हें इलाज के लिए शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्हें आईसीयू में रखा गया है. वहीं अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।

No comments