Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

EOW ऑफिस पहुंचे एजाज ढेबर, चल रही पूछताछ...

रायपुर। रायपुर के पूर्व महापौर एजाज़ ढेबर बुधवार को EOW दफ्तर पहुंचे। शराब घोटाले मामले में EOW ने एजाज ढेबर को तलब किया था। जिसके बाद वो अपन...


रायपुर। रायपुर के पूर्व महापौर एजाज़ ढेबर बुधवार को EOW दफ्तर पहुंचे। शराब घोटाले मामले में EOW ने एजाज ढेबर को तलब किया था। जिसके बाद वो अपने वकील के साथ पहुंचे। EOW के अधिकारी शराब घोटाले को लेकर एजाज ढेबर से पूछताछ कर रहे हैं।

EOW- ACB ने पूर्व महापौर एजाज ढेबर और उनके करीबी रिश्तेदारों को नोटिस भेजा था। EOW- ACB की जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर यह नोटिस जारी किया गया है। बताया जा रहा है कि, पूर्व महापौर एजाज ढेबर ने नगरीय निकाय चुनाव का हवाला देते हुए पूछताछ से छूट मांगी है।

जनवरी 2024 में ED ने राज्य की जांच एजेंसी EOW- ACB में FIR दर्ज कराई थी। ED ने अपने आवेदन में कहा था कि, तत्कालीन भूपेश सरकार के कार्यकाल में पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा, छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कारपोरेशन के तत्कालीन एमडी एपी त्रिपाठी, कारोबारी अनवर ढेबर के अवैध सिंडिकेट के जरिए दो हजार करोड़ रुपए से अधिक के घोटाले को अंजाम दिया है। EOW- ACB ने जांच शुरू करते हुए डुप्लीकेट होलोग्राम का खुलासा किया था। अनवर ढेबर की जमीन खोदकर बड़े पैमाने पर डुप्लीकेट होलोग्राम जब्त किए गए थे। लेकिन एजेंसी ने पूर्व महापौर एजाज ढेबर और उनके करीबी रिश्तेदारों को तलब किया है।

No comments