Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

परीक्षण शिविर में 100 से अधिक दिव्यांग और वृद्धजन हुए लाभान्वित

सारंगढ़ बिलाईगढ़। समाज कल्याण विभाग द्वारा विकासखंड बरमकेला में दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठजनों को सहायक उपकरण उपलब्ध कराने हेतु आंकलन सह परीक्ष...


सारंगढ़ बिलाईगढ़। समाज कल्याण विभाग द्वारा विकासखंड बरमकेला में दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठजनों को सहायक उपकरण उपलब्ध कराने हेतु आंकलन सह परीक्षण शिविर का आयोजन शुक्रवार को स्थानीय मंगल भवन में  किया गया। विशेष आंकलन सह परीक्षण शिविर में चिन्हित  दिव्यांगजनों को भारत सरकार की एडिप योजना के अंतर्गत 1 माह बाद सहायक उपकरण वितरित किए जाएंगे। शिविर में समाज कल्याण विभाग की संबल योजना के अंतर्गत समाज कल्याण विभाग द्वारा लगाए गए स्लॉट में दिव्यांग जनों को रोजगार स्वरोजगार से जोड़ने हेतु मार्गदर्शन दिया जाकर कौशल विकास प्रशिक्षण के लिए आवेदन प्राप्त किया गया। समाज कल्याण विभाग द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान अंतर्गत दिव्यागजनों को शपथ संकल्प दिलाया गया ।

शिविर में दिव्यांगजनों के लिए निःशुल्क बस पास एवं पेंशन योजना का फार्म भी प्राप्त किया गया। इस अवसर उप संचालक समाज कल्याण विनय तिवारी, जनपद पंचायत बरमकेला से समाज शिक्षा संगठक जयराम पटेल, करारोपण अधिकारी हबीलाल पटेल, चक्रधर नायक, शिशुपाल साहू, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक दल, बीआरपी निराला, नगर पंचायत बरमकेला की टीम, तकनीकी सहायक जय महंत  सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, अधिकारी कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में दिव्यांग एवं वरिष्ठजन उपस्थित हुए।

No comments