Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

कलेक्टर ने ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया

  जशपुरनगर। कलेक्टर रोहित व्यास ने बगीचा विकासखण्ड के कुदमुरा क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी समीर भगत को किसानों का कृषक पंजीयन कार्य...

 


जशपुरनगर। कलेक्टर रोहित व्यास ने बगीचा विकासखण्ड के कुदमुरा क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी समीर भगत को किसानों का कृषक पंजीयन कार्य में प्रगति नहीं लाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भगत के किसान पंजीयन शिविर में  अनुपस्थिति के कारण ग्रा.कृ.वि.अधि. क्षेत्र कुदमुरा एवं उसके आश्रित ग्रामों के किसान शासन के इस महत्वपूर्ण योजना के लाभ से वंचित हो रहे है। उनका यह कृत्य शासकीय कार्य के प्रति घोर लापरवाही एवं अनुशासनहीनता को दर्शाता है। जो कि सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 03 के सर्वथा विपरीत है। जिस हेतु कारण बताओ नोटिस जारी कर उक्त संबंध में  जवाब 03 दिवस के भीतर प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया है। जवाब प्रस्तुत नहीं करने अथवा संतोषप्रद जवाब नहीं होने की स्थिति में आपके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही किए जाने की बात कही गई है।

वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, विकासखण्ड बगीचा द्वारा अवगत कराया गया है कि भारत सरकार द्वारा सभी किसानों का कृषक पंजीयन कराया जा रहा है तथा सभी ग्रा. कृ.वि.अधिकारियों की ड्यूटी अपने-अपने क्षेत्र में प्रतिदिन पंजीयन कार्य करने हेतु लगायी गयी है किन्तु कुदमुरा क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी समीर भगत द्वारा आज दिनांक तक उक्त कार्य को नहीं किया जा रहा है और न ही आप अपने कार्यालय के संपर्क में है।

उनके द्वारा अपने क्षेत्र का भ्रमण नहीं किया जा रहा है। 10 मार्च 2025 स्थिति में प्रगति शून्य है, 01.मार्च से  10 मार्च 2025 के मध्य केवल 01 दिन क्षेत्र में भ्रमण किए हैं। किन्तु उस दिन की प्रगति भी उनके द्वारा नहीं दी गई है।11 मार्च 2025 को ग्राम पंचायत रनपुर में किसान पंजीयन का शिविर लगाया गया है जिसे कृ.वि.अधि. कुशलीना मिंज ग्राम पंचायत पंडरीपानी, कुदमुरा का भ्रमण कर रनपुर शिविर में उपस्थित थे तथा कृ.वि.अधि.कुशलीना मिंज के द्वारा सूचना दी गई है की भगत भी कार्य में उपस्थित नहीं है।

उप संचालक कृषि जशपुर के कुदमुरा क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी समीर भगत को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। किन्तु उनके द्वारा आज दिनांक तक ना तो नोटिस का जवाब दिया गया और न ही कार्य में उपस्थित हुए। प्रतिदिन गूगल शीट के माध्यम से ग्रा.कृ.वि.अधिकारीवार रिपोर्ट प्रेषित की जा रही है, जिसमें भगत की प्रगति लगातार शून्य है। उनकी अनुपस्थिति के कारण ग्रा.कृ.वि.अधि. क्षेत्र-कुदमुरा एवं उसके आश्रित ग्रामों के किसान शासन के इस महत्वपूर्ण योजना के लाभ से वंचित हो रहे है।

No comments