Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

प्राईमरी स्कूल के बच्चों से ढुलवाया गणवेश, प्रधान पाठक समेत 3 को नोटिस...

बिलाईगढ़। बिलाईगढ़ के देवसागर संकुल केंद्र में शिक्षकों का बड़ा लापरवाही सामने आई। यहां प्राईमरी कक्षा के बच्चों से स्कूल का सामान ढुलवाया गया।...


बिलाईगढ़। बिलाईगढ़ के देवसागर संकुल केंद्र में शिक्षकों का बड़ा लापरवाही सामने आई। यहां प्राईमरी कक्षा के बच्चों से स्कूल का सामान ढुलवाया गया। यह पूरा मामले 11 अप्रैल का है। इस मामले की जानकारी मिलते ही जिला शिक्षा अधिकारी ने फणेन्द्र सिंह नेताम (प्रभारी विकासखंड स्त्रोत समन्वयक), फिरतराम सायतोड़े (शैक्षिक समन्वयक, संकुल देवसागर) और कार्तिकेश्वर सिंह (प्रधानपाठक, प्राथमिक शाला जेवराडीह) को नोटिस जारी कर जवाब माँगा है।

जानकारी के मुताबिक देवसागर के संकुल केंद्र में संकुल केंद्र के अंतर्गत आने वाले स्कूल के छात्रों का गणवेश शिक्षकों को वितरण किया जा रहा था। जहां संकुल केंद्र में शासकीय प्राथमिक शाला जेवराडीह के बच्चों को बुलाकर उनसे गणवेश की बोरियां उठावाई गई और उनसे  काम कराया गया। इस दौरान बच्चें ने अपनी साईकिल में बोरी रखकर 2 किलोमीटर दूर जेवराडीह लेकर गए। हद तो तब हुई जब बच्चों से काम करवाया जा रहा था उस दौरान संकुल के कई शिक्षक मौजूद थे, लेकिन किसी ने एक बार भी बच्चों को काम करवाने से नहीं रोका।  जब इस बात की जानकारी मीडिया को मिली मौके पर पहुँचकर, जिम्मेदारों से जवाब मांगा। जिम्मेदार शिक्षक मीडिया को  गोल मोल जवाब दिया और अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया। लेकिन मौके पर मौजूद संकुल प्रभारी ने बच्चों से काम करवाना गलत माना।

इस घटना की जानकारी मिलने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने इसे छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के उल्लंघन के रूप में गंभीरता से लिया है और स्पष्ट किया है कि अगर आरोप सही पाए गए, तो जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने निर्देश दिए हैं कि संबंधित विद्यालय प्रमुख स्वयं उपस्थित होकर 3 दिवस के भीतर संतोषजनक जवाब प्रस्तुत करें। ऐसा न करने की स्थिति में यह माना जाएगा कि वे दोषी हैं और उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

यह पत्र 11 अप्रैल को जारी किया गया है और इसकी प्रतिलिपि कलेक्टर, संचालक शिक्षा संचालनालय, और विकासखंड शिक्षा अधिकारी को भी भेजी गई है।


No comments