Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin
Monday, October 13

Pages

बड़ी ख़बर

पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान करने पुलिस ने की भिलाई-दुर्ग के बस्तियों में छापामारी

भिलाइ। पहलगाम आतंकी हमले के बाद देश में पाकिस्तान के रहवासियों को केन्द्र सरकार ने वापस पाकिस्तान जाने का जबसे अल्टिमेटम और निर्देश दिया गया...

भिलाइ। पहलगाम आतंकी हमले के बाद देश में पाकिस्तान के रहवासियों को केन्द्र सरकार ने वापस पाकिस्तान जाने का जबसे अल्टिमेटम और निर्देश दिया गया है। इसकी जांच करने पुलिस मुस्तैदी से लग गई है, और पुलिस द्वारा इस बीच देश भर में अवैध रूप से रह रहे पाकिस्तानी व विदेशी नागरिकों की पहचान की जा रही है। 

दुर्ग-भिलाई में रविवार तड़के पुलिस द्वारा भिलाई-दुर्ग के बस्तियों में अलसुबह रेड कार्रवाई की गई और संदिग्धों की जांच की गई। दुर्ग पुलिस की तीन अलग-अलग टीम ने अलसुबह तीन एडिशनल एसपी के नेतृत्व में छापेमारी की। इस दौरान संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर उनका फिंगरप्रिंट और पहचान से संबंधित दस्तावेज लिया गया। एसएसपी विजय अग्रवाल ने एएसपी सुखनंदन राठौर, एएसपी अभिषेक झा और एएसपी पद्मश्री तंवर के नेतृत्व में तीन अलग-अलग टीमें बनाई। सभी अधिकारियों ने तड़के साढ़े 4 बजे पूरे पुलिस बल के साथ छापामार कार्यवाही शुरू कर दिया।

एएसपी ग्रामीण अभिषेक झा ने दुर्ग में मोहन नगर थाना इलाके के उरला क्षेत्र स्थित बॉम्बे आवास में छापामारी की। एएसपी शहर सुखनंदन राठौर ने भिलाई-3 थाना क्षेत्र के बजरंग पारा बाम्बे आवास, हथखोज एवं पुरैना के स्टोर पारा इलाके में तथा एएसपी पद्मश्री तंवर ने सुपेला थाना क्षेत्र के सुपेला मस्जिद के पीछे वाले हिस्से में छापेमारी की है। इस छापामार कार्यवाही को मुस्लिम बहुल इलाकों में अंजाम दिया गया। पुलिस को आशंका है कि पाकिस्तान में भी इनके रिश्तेदार हो सकते हैं और कहीं न कहीं पाकिस्तान के नागरिक इन इलाकों में पहचान छिपाकर या अवैध रूप से रह रहे होंगे। पुलिस ने जांच के दौरान घरों की तलाशी ली और लोगों के पहचान संबंधित दस्तावेज चेक किए। संदिग्ध लोगों से आधार, पैन के साथ फिंगर प्रिंट भी लिए गए। पुलिस ऐप के जरिए इनके दस्तावेजों का मिलान करेगी जिससे इनका रिकार्ड पुलिस को मिल सके।

No comments

धान खरीदी 15 नवंबर से — कलेक्टरों को पूरी तैयारी और पारदर्श...

3 करोड 81 लाख रूपए की लागत से जामपानी से दुलदुला सड़क के नवी...

महिला सशक्तिकरण की नई मिसाल — दंतेवाड़ा में शुरू हुई ‘रेडी-ट...

संस्कार, अनुशासन और जिम्मेदारी से बनेगा सशक्त भारत — गजेन्द...

हमारी सरकार सुशासन और पारदर्शिता के प्रति प्रतिबद्ध – मुख्...

किसानों को मिला बड़ा तोहफा — पीएम मोदी ने शुरू की ‘प्रधानमं...

ऑपरेशन विश्वास: दुर्ग पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 1 सितंबर से अब...

किसान समृद्धि के नए अध्याय की शुरुआत – प्रधानमंत्री आज करेंग...

अपराध पर लगेगा अंकुश : सिमगा में शुरू हुई अत्याधुनिक सीसीटीव...

घाटकवाली की ग्राम सभा में दिखा असली स्वशासन का स्वरूप, केंद्...