Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin
Friday, November 7

Pages

बड़ी ख़बर

जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी ने देश में बटोरी सुर्खी

मोहला। छत्तीसगढ़ प्रदेश का नाम देशभर में एक और अवार्ड से सम्मानित होने पर गौरवान्वित हुआ है। जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी को प्रधानमंत्री ...


मोहला। छत्तीसगढ़ प्रदेश का नाम देशभर में एक और अवार्ड से सम्मानित होने पर गौरवान्वित हुआ है। जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी को प्रधानमंत्री कृषि फसल बीमा योजना के अंतर्गत आल ओवर परफॉर्मेंस के लिए सम्मानित किया गया है। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना का 12 वां नेशनल रिव्यु कॉन्फ्रेंस  एवं 8 वां नेशनल लेवल मॉनिटरिंग कमिटी 18 और 19 अप्रैल को कोवालम, केरल में आयोजन किया जा रहा है। जिसमे मोहला-मानपुर जिले को ओवरऑल परफॉरमेंस ऑन इम्प्लीमेंटेशन ऑफ प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना के लिए राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया है। कलेक्टर तुलिका प्रजापति ने यह अवार्ड प्राप्त किया है।

जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी नवीन जिला है। यह जिला पूर्ण रूप से कृषि पर आधारित जिला है। जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के लिए खरीफ फसल हेतु धान सिंचित एवं धान असिंचित फसल अधिसूचित किया गया था। इसी प्रकार रबी फसल के अंतर्गत चना, गेहूं सिंचित, गेहूं असिंचित, राई, सरसों एवं अलसी फसल अधिसूचित किया गया था। कलेक्टर के नेतृत्व एवं निर्देशन में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का बेहत्तर क्रियान्वयन होने से जिले में बड़ी संख्या में कृषकों ने योजना अंतर्गत पंजीयन कराया था। किसानों को फसल बीमा योजना का लाभ दिलाने के लिए बेहत्तर प्रचार-प्रसार के साथ ही किसानों को योजना का भली भांति लाभ से अवगत कराने के चलते यह पुरस्कार जिले के लिए बड़ी उपलब्धि साबित हुआ है।


No comments

गुणवत्तापूर्ण कार्य करते हुए सिंचाई परियोजनाओं के कार्य में ...

बस्तर में नवंबर में भी ठंड की नहीं हुई शुरुआत, 10 नवंबर के ...

मुख्यमंत्री की घोषणा पर अमल : बैगा गुनिया हड़जोड़ सम्मान के लि...

वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ पर देशभर में उत्सव; प्रधानमं...

वंदे मातरम्’ में बसता है भारत की आत्मा का स्वर: गृह मंत्री ...

राज्योत्सव में कृषि विभाग की प्रदर्शनी को मिला द्वितीय पुरस...

बिहान से बढ़ा आत्मविश्वास, लखपति दीदी योजना ने दिया नया भविष...

जूट के रेशों से किसान बुनेंगे तरक्की के धागे

मनेंद्रगढ़ बना लाख उत्पादन का हब, 6 हजार पेड़ों में हुआ 60 क...

उप राष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन ने वन विभाग को तृतीय पुरस्क...