Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

सुरेगांव की राधिका बाई को मिला राशन कार्ड, सुशासन तिहार बना उम्मीद की किरण

रायपुर, 20 मई 2025 छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जनहित में आयोजित सुशासन तिहार ग्रामीणों के समस्याओं के निदान का सशक्त माध्यम बन चुका है। इसका प्रत्य...



रायपुर, 20 मई 2025 छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जनहित में आयोजित सुशासन तिहार ग्रामीणों के समस्याओं के निदान का सशक्त माध्यम बन चुका है। इसका प्रत्यक्ष उदाहरण ग्राम सुरेगांव (जिला बालोद) की राधिका बाई हैं, जिन्हें सुशासन तिहार के पहले चरण में आवेदन के बाद राशन कार्ड प्रदान किया गया है। इस कार्ड के माध्यम से अब राधिका बाई और उनके परिवार को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत प्रति माह 35 किलोग्राम निःशुल्क अनाज प्राप्त होगा।

राधिका बाई ने बताया कि आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण उनके परिवार के लिए राशन कार्ड न होना एक बड़ी समस्या थी। शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाने से वे परेशान थीं। लेकिन सुशासन तिहार के समाधान शिविर में जब उन्हें राशन कार्ड सौंपा गया, तो उनकी वर्षों पुरानी समस्या का समाधान हो गया। उन्होंने कहा कि अब हमें हर माह राशन मिलेगा, जिससे घर का खर्च आसानी से चल सकेगा। यह हमारे लिए बहुत बड़ी राहत है।

राधिका बाई ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के प्रति विशेष रूप से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने सुशासन तिहार के माध्यम से आम ग्रामीणों की समस्याओं को समझा और समयबद्ध रूप से समाधान सुनिश्चित किया है। राधिका ने राज्य शासन की महतारी वंदन योजना का भी उल्लेख किया, जिसके माध्यम से उन्हें हर महीने एक हजार रूपए की सहायता मिल रही है। उल्लेखनीय है कि सुशासन तिहार 2025 के तहत बालोद जिले में आयोजित समाधान शिविरों के माध्यम से आम नागरिकों को शासन की मूलभूत सेवाओं एवं योजनाओं से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है।

No comments