Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

रायपुर में नकली शराब के खेल का खुलासा, आबकारी विभाग सतर्क

रायपुर। आबकारी आयुक्त एवं प्रबंध संचालक (CSMCL) श्याम धावडे एवं रायपुर कलेक्टर गौरव सिंह के निर्देश पर रायपुर जिले में अवैध मदिरा के विरुद्ध...


रायपुर। आबकारी आयुक्त एवं प्रबंध संचालक (CSMCL) श्याम धावडे एवं रायपुर कलेक्टर गौरव सिंह के निर्देश पर रायपुर जिले में अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की गई है।

ताजा जानकारी के अनुसार, तिल्दा थाना क्षेत्र में सब्जी मंडी के पास एक किराए के गोदाम में अवैध रूप से शराब की रिबॉटलिंग एवं भंडारण किए जाने की सूचना पर आबकारी विभाग की टीम ने दबिश दी। पुलिस बल के सहयोग से की गई इस कार्रवाई में आरोपी मोहम्मद गुलाब अंसारी के कब्जे से भारी मात्रा में मध्यप्रदेश राज्य की शराब और रिबॉटलिंग सामग्री जब्त की गई।

जप्त मदिरा एवं सामग्री का विवरण इस प्रकार है:

144 नग पाव गोवा व्हिस्की (मध्यप्रदेश निर्मित), कुल मात्रा 25.92 बल्क लीटर, अनुमानित कीमत ₹17,280

1000 नग ढक्कन (मसाला मदिरा पाव हेतु प्रयुक्त)

100 नग खाली शीशियाँ

1 नग प्लास्टिक कुप्पी

1 नग विद्युत टेस्टर

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी मध्यप्रदेश से अवैध रूप से शराब मंगवाकर उसे रिबॉटलिंग कर अधिक कीमत में बेच रहा था। इस कृत्य के लिए आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धाराएँ 34(1)(क), 34(1)(च), 34(1)(ज), 34(2), 36 एवं 59(क) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना आरंभ की गई है।

कार्रवाई में शामिल अधिकारी:

सहायक जिला आबकारी अधिकारी: अल्ताफ खान

आबकारी उप निरीक्षक: टेक बहादुर कुर्रे, प्रकाश देशमुख, कौशल सोनी

आबकारी आरक्षक: राकेश दुबे

रायपुर आबकारी विभाग की यह कार्रवाई राज्य में अवैध मदिरा व्यापार के विरुद्ध उठाया गया एक सशक्त कदम मानी जा रही है।


No comments