Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़, भाग निकले नक्सली, विस्फोटक बरामद

राजनंदगांव। छत्तीसगढ़ सीमा से सटे महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में रविवार को पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। दोनों ओर से करीब दो घंट...


राजनंदगांव। छत्तीसगढ़ सीमा से सटे महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में रविवार को पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। दोनों ओर से करीब दो घंटे तक गोलीबारी चलती रही।

इस दौरान पस्त पड़े नक्सली मैदान छोड़ कर मौके से फरार हो गए। सर्चिंग के दौरान पुलिस व सुरक्षा बलों ने मौके से नक्सलियों के ऑटोमेटिक इंसास व बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद की है। इस दौरान पुलिस ने नक्सलियों द्वारा जंगल में बनाए कैंप को भी ध्वस्त कर दिया। गढ़चिरौली पुलिस के अनुसार रविवार को सूचना मिली कि नक्सलियों के भामरागढ़ दलम ने हाल ही में खोले गए एफओबी कवांड़े के पास महाराष्ट्र तटरक्षक सीमा पर एक शिविर स्थापित किया है। सूचना के आधार पर पुलिस ने इलाके की तलाशी शुरू की। नक्सलियों द्वारा पुलिस पर अंधाधुन गोलीबारी शुरू कर दी। सी-60 के जवानों ने जवाबी कार्रवाई करते नक्सलियों की गोली बारी का मुंहतोड़ जवाब दिया।

इस दौरान दोनों ओर से करीब दो घंटे तक गोलीबारी चलती रही। बताया जा रहा है कि भमरागढ़ दलम के एफओबी कवांड़े के पास महाराष्ट्र तटरक्षक सीमा पर शिविर स्थापित करने की सूचना पर एएसपी एडमिन एम रमेश के नेतृत्व में सी 60 के करीब 200 कमांडों एक अभियान शुरु किया और नक्सलियों की तलाशी शुरु की। इस दौरान फोर्स को देखकर शिविर लगाकर बैठे नक्सली सुरक्षा बलों पर अंधाधून गोलियां बरसाना शुरु कर दी। इस दौरान सी 60 के कमांडो भी जवाबी कार्रवाई करते नक्सलियों पर ताबतोड़ गोलियां बरसाई। पस्त पड़े नक्सली मौके से फरार हो गए।


No comments