Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

निर्मल गढ़ेवाल नहीं रहे, बाइक की टक्कर ने छीन ली बुजुर्ग की ज़िंदगी

बिलासपुर। तेज रफ्तार बाइक ने एक बुजुर्ग को टक्कर मार दी, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के दौरान बुजुर्ग ने अस्पताल में दम तोड़ दिया...



बिलासपुर। तेज रफ्तार बाइक ने एक बुजुर्ग को टक्कर मार दी, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के दौरान बुजुर्ग ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। बुजुर्ग पत्नी के साथ पैदल जा रहा था, तभी ये हादसा हो गया। पुलिस ने बाइक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। घटना सीपत थाना क्षेत्र की है।

नरगोड़ा के आवास पारा निवासी 65 वर्षीय निर्मल गढ़ेवाल पत्नी रामप्यारी गढ़ेवाल के साथ पारिवारिक कार्यक्रम में जाने के लिए निकले थे। अभी पति-पत्नी पैदल जा रहे थे। तभी सीपत के पास तेज रफ्तार बाइक क्रमांक CG 10 ED 6266 के चालक ने बुजुर्ग को टक्कर मार दी।

हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक की ठोकर से वह सड़क पर फेंका गया, जिससे उनके सिर में गंभीर चोट आई। वह खून से लथपथ होकर बुरी तरह घायल हो गया। इस हादसे के बाद आसपास के लोगों ने पुलिस के डायल 112 को जानकारी दी। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई, जिसके बाद उसे इलाज के लिए सीपत स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे सिम्स भेज दिया गया। सिर पर गंभीर चोट लगने की वजह से सिम्स के डॉक्टरों ने भी हाथ खड़े कर दिए, जिस पर परिजन उन्हें रायपुर ले जाने की तैयारी कर रहे थे। तभी उनकी मौत हो गई।

No comments