Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

तारांदुल में उन्नत कृषि तकनीक पर कृषक शिविर सम्पन्न

  कांकेर 15 जून 2025 भानुप्रतापपुर विकासखण्ड के अंतिम छोर में बसे ग्राम तारांदुल में विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत शिविर आयोजित किया गया,...

 


कांकेर 15 जून 2025 भानुप्रतापपुर विकासखण्ड के अंतिम छोर में बसे ग्राम तारांदुल में विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत शिविर आयोजित किया गया, जिसमें आसपास के ग्राम धनेली, कठोली, बांसकुंड के किसान एवं सरपंच-पंच सहित बड़ी संख्या में कृषकगण शामिल हुए। उक्त शिविर में कृषि वैज्ञानिक डॉ. नरेन्द्र तायडे़ एवं मत्स्य विभाग के अधिकारी ओमप्रकाश सेवता द्वारा किसानों को उन्नत कृषि तकनीक एवं कृषक हितैषी योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दिया गया। साथ ही कृषकों को बीज उपचार की जानकारी प्रदर्शन करके दिखाया गया। इस अवसर पर कृषि विज्ञान केेन्द्र के अभियांत्रिकी प्रमोद सर्वा, पीएम बीमा डिस्ट्रिक्ट मैनेजर  अशोक साहू सहित कृषि विस्तार अधिकारी उपस्थित थे।


No comments