Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

नशीली टेबलेट की बिक्री के मामले में सेल्समैन गिरफ्तार

भिलाई। उतई थाना क्षेत्र में नशीली टेबलेट खपाने के मामले में एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक मेमोरंडम के आधार पर आ...


भिलाई। उतई थाना क्षेत्र में नशीली टेबलेट खपाने के मामले में एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक मेमोरंडम के आधार पर आरोपी एमआर फील्ड सेल्समैन नेतराम साहू के कब्जे से 2 हजार रुपए नकद और आधार कार्ड, बिजनेस कार्ड और मोबाइल को जब्त किया गया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर रिमांड पर जेल भेजा गया।

एएसपी पद्मश्री तंवर ने बताया कि 22 मई को उतई पुलिस ने सेलूद पाटन रोड रजिया दुकान के पास आरोपी कृष्णा यादव, अजय यादव, मनोज डोंगरे, गोवर्धन लाल सिंह को प्रतिबंधित नशीली टेबलेट और कैप्सूल के साथ पकड़ा था। आरोपी क्षेत्र में घूम कर नशीली दवाई की अवैध तस्करी कर रहे थे।

पूछताछ में अन्य आरोपियों के नाम का खुलासा किया, जिसमें एमआर फील्ड सेल्समैन आरोपी नेतराम साहू का भी नाम था। उसकी खोजबीन की जा रही थी। इस बीच वह पकड़ा गया। पूछताछ में नेतराम साहू ने अपना जुर्म स्वीकार किया। उसने पुलिस को बताया कि एमआर फील्ड में सेल्स होने की वजह से मेडिकल दुकान में प्रतिबंधित नशीली टैबलेट और कैप्सूल को ऑर्डर पर बिक्री करता रहा है।

आरोपी के कब्जे से मोबाइल, आधार कार्ड, बिजनेस कार्ड और 2 हजार रुपए नकद जब्त किया। आरोपी को धारा 8,22(क), 27(क) एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल भेजा गया।

No comments