Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

बारिश से पहले हितग्राहियों को सामग्री जुटाने में पंचायतें करें मदद: कलेक्टर कोरिया

  कोरिया। जिला पंचायत कोरिया के सभा कक्ष में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर चंदन त्रिप...

 


कोरिया। जिला पंचायत कोरिया के सभा कक्ष में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर चंदन त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में प्रभारी जिला पंचायत सीईओ, अपर कलेक्टर अरुण कुमार मरकाम ने ग्राम पंचायतों के सचिवों से ग्राम पंचायत वार आवास योजना ग्रामीण में प्रगति की स्थिति पर जानकारी ली और दिशा निर्देश प्रदान किए। इस बैठक में पहले जनपद पंचायत सोनहत के ग्राम सचिवों की और उसके बाद जनपद पंचायत बैकुंठपुर की ग्राम पंचायत वार समीक्षा सम्पन्न हुई। इस बैठक में सोनहत और बैकुंठपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के एसडीओ, तकनीकी सहायक, ग्राम रोजगार सहायक, आवास मित्र उपस्थित रहे।

बैठक को संबोधित करते हुए कलेक्टर चंदन त्रिपाठी ने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में पृथक से सूक्ष्म कार्ययोजना बनाकर कार्य करने की जरूरत होगी। सचिव और रोजगार सहायक को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि सबसे पहले आपको ग्राम पंचायतों में संसाधन एकत्र करने पर ध्यान देना होगा। इसके बाद ही आप अपेक्षित समय सीमा में लक्ष्य अनुसार क्रियान्वयन पूर्ण कर सकते हैं। आगे उन्होंने कहा कि आगामी बारिश के मौसम और धान की खेती के सीजन को को देखते हुए प्रत्येक हितग्राही से संपर्क कर उनकी मटेरियल की उपलब्धता का आकलन करें और प्रत्येक ग्राम पंचायत में भ्रमण कर हितग्राही की आवश्यकता अनुसार ग्राम पंचायत सचिव और सरपंच उन्हें संसाधन जुटाने में मदद करें।

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के प्रत्येक हितग्राही को उसके आवास निर्माण कार्य में 90 दिवस का रोजगार उपलब्ध कराया जाना है। कलेक्टर कोरिया ने कहा कि यह तीन चरणों में प्रदाय करने के लिए निरंतर मास्टर रोल जारी किए जाएं जिससे हितग्राहियों को आवश्यक मजदूरी की राशि समय समय पर मिलती रहे। इससे भी आवास योजना के अंतर्गत निर्माण कार्य में अच्छी प्रगति होगी।

सोनहत जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत वार समीक्षा करते हुए कलेक्टर चंदन त्रिपाठी ने ग्राम पंचायत रजौली के सचिव की बिना सूचना के अनुपस्थिति और पदीय कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। महत्वपूर्ण योजनाओं में लापरवाही बरतने पर उन्होंने सम्बन्धित सचिव को निलंबित करने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

टीम वर्क के साथ काम करने पर बल देते हुए प्रभारी जिला पंचायत सीईओ ने कहा कि सभी एक दिशा में कार्ययोजना बनाकर कार्य करें तो अपेक्षित कार्य समय सीमा में पूर्ण किया जा सकता है और यदि प्रयास समेकित नहीं होता है तो योजना में प्रगति नहीं हो पाएगी। उन्होंने लापरवाही करने वाले ग्राम पंचायत में रोजगार सहायक को सेवा से पृथक करने के प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए।

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में प्रगति को लेकर महात्मा गांधी नरेगा योजना में पंजीकृत श्रमिकों को राजमिस्त्री का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इस सम्बन्ध में उपस्थित सचिवों को निर्देशित करते हुए कलेक्टर चंदन ने कहा कि जिन ग्राम पंचायत में लक्ष्य अधिक हैं और वहां राजमिस्त्री कम उपलब्ध हैं, उन ग्राम पंचायतों में आवास योजना ग्रामीण के हितग्राही या मनरेगा श्रमिकों को राजमिस्त्री का प्रशिक्षण देने के लिए सूचीबद्ध कर लें। यह प्रशिक्षण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान आरसेटी के माध्यम से ऑफलाइन मोड पर प्रदान किया जाएगा।


















No comments