Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

भर्ती और वसूली का डबल खेल: आबकारी विभाग पर गंभीर आरोप

राजनांदगांव . जिले में रोजाना एक का एक नए किस्से आबकारी विभाग के सामने आते रहे है. आज एक और मामला सामने आया है. जिसमें आबकारी विभाग के अधिका...



राजनांदगांव . जिले में रोजाना एक का एक नए किस्से आबकारी विभाग के सामने आते रहे है. आज एक और मामला सामने आया है. जिसमें आबकारी विभाग के अधिकारी दर्दी द्वारा माैखिक आदेश पर शराब दुकानों में लड़कों की भर्ती की जा रही है.सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजनांदगांव जिले में संचालित हो रही शराब दुकानों में लड़कों की कमी को पूरा करने के लिए आबकारी अधिकारी श्री दर्दी द्वारा नया पैतरा अपनाया जा रहा है. अब एक मोटी रकम के माध्यम से माैखिक आदेश पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. सूत्र बता रहे है कि आज ही एक युवक जिसका नाम चंद्रकांत तिवारी बताया जा रहा है. उसे चिखली भट्टी में कार्य करने के लिए भेजा गया है. जबकि श्रम कार्यालय राजनांदगांव का आदेश क्रमांक 438 के तहत मदिरा दुकानों में नवीन कर्मचारियाें की भर्ती पर रोक लगाई गई है. जिसका आदेश 6 मई 2025 को जारी किया गया है. बावजूद इसके आबकारी अधिकारी दर्दी द्वारा अपनी मनमानी करते हुए  नयी भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

इस संबंध में जब आबकारी अधिकारी दर्दी से उनके मोबाइल नं. 9171697533 पर उनसे संपर्क करने की कोशिश की गई , लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया.

वहीं इस संबंध में आबकारी विभाग में कार्यरत कर्मचारी ओमकार से उनके मोबाइल नं. 8817165216 पर बात की गई तो उनका कहना था कि साहब के कहने पर टेम्पेर्री भर्ती की गई है. बाकी आगे की जानकारी साहब ही दे पाएंगे।

 रूटिंग चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली ? 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आबकारी विभाग के कुछ कर्मचारी रूटिंग चेकिंग के नाम पर खुलेआम अवैध वसूल कर रहे है.  कुछ दिन पहले एक ऐसा ही मामला मोहारा स्थित शराब भट्टी का आया था. जहां एक कर्मचारी द्वारा अवैध वसूली की जा रही थी. जिस पर ग्राहकों द्वारा शोर-शराबा करने एवं पत्थरबाजी भी की गई थी. माैके पर 112 की टीम को भी बुलाया गया था. लेकिन आज पर्यंत तक आबकारी विभाग द्वारा किसी भी प्रकार की प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है. इससे ऐसा लगता है कि विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से पूरा खेल चल रहा है.







No comments