Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

नशे की हालत में चलती मालगाड़ी के सामने कूदा, मौके पर ही मौत

  कोरबा। शराब के नशे में एक व्यक्ति ने मालगाड़ी के सामने कूद कर अपनी जान दे दी। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस एवं आरपीएफ ने वैधानिक कार्रवाई...



 

कोरबा। शराब के नशे में एक व्यक्ति ने मालगाड़ी के सामने कूद कर अपनी जान दे दी। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस एवं आरपीएफ ने वैधानिक कार्रवाई की। यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के दुरपा रोड की है। पुलिस ने बताया कि दुरपा निवासी महादेवा दास 52 वर्ष जीटीपी कंपनी में कार्यरत था। पिछले कुछ दिनों से अधिक शराब का सेवन कर रहा था।

सोमवार को घटना के समय भी नशे की हालत में था। मालगाड़ी चालक ने उसे ट्रैक पर देख हार्न भी बजाया, पर महादेवा ने अचानक मालगाड़ी के सामने छलांग लगा दी। गंभीर रूप से चोट लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

मृतक के बेटे सागर दास ने पुलिस को बताया कि उनके पिता की तबीयत खराब चल रही थी। इस कारण काम से छुट्टी ली थी। घर पर रहने के दौरान भी वह शराब पी रहा था। परिवार के लोग उन्हें समझाते थे, लेकिन वे नहीं माने।







No comments