Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

नारायणपुर में बच्चों के लिए पौष्टिक नाश्ते की सौगात, शिक्षा और स्वास्थ्य को मिलेगा बल

  रायपुर, 23 जुलाई 2025 वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री केदार कश्यप ने नारायणपुर जिले भाटपाल में आयोजित “पौष्टिक आहार नाश्ता प्रदाय” योजना का ...

 


रायपुर, 23 जुलाई 2025 वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री केदार कश्यप ने नारायणपुर जिले भाटपाल में आयोजित “पौष्टिक आहार नाश्ता प्रदाय” योजना का शुभारंभ किया। नारायणपुर जिले के प्राथमिक शालाओं के 8,517 विद्यार्थियों के लिए इस योजना के तहत एक करोड़ 44 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने कहा कि इससे बच्चों को पौष्टिक आहार के साथ-साथ पढ़ाई में रुचि बढ़ेगी और स्कूलों में उपस्थिति भी बढ़ेगी। कार्यक्रम के दौरान मंत्री श्री कश्यप ने एक करोड़ 87 लाख रुपये से अधिक की लागत वाले विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया, जिनमें सड़कों, पुल-पुलियों, शेड, रंगमंच और बाउंड्रीवाल जैसे विभिन्न विकास कार्य शामिल हैं। 

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए वनमंत्री केदार कश्यप ने कहा कि एक पेड़ माँ के नाम एक प्रयास है, जो हमारी मातृभूमि और प्रकृति के प्रति हमारे सम्मान और समर्पण को दर्शाता है। इस अभियान का उद्देश्य माँ के नाम पर एक पेड़ लगाना और एक स्थायी स्मृति बनाना है, जो न केवल पर्यावरण की रक्षा करेगा बल्कि एक हरे और अधिक समृद्ध भविष्य के निर्माण में भी योगदान देगा। इस अवसर पर वनमंत्री केदार कश्यप ने “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत नींबू और आम का पौधा रोपण भी किया और दिव्यांग विद्यार्थियों को ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर, एमआर किट और श्रवण यंत्र वितरित किए। कार्यक्रम में नवाचार गतिविधियों पर आधारित शिक्षा अभ्युदय पत्रिका का भी विमोचन किया।  

नारायणपुर कलेक्टर ने बताया कि पौष्टिक नाश्ते से न केवल बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार होगा, बल्कि शालाओं में दाखिले भी बढ़ेंगे। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि जिले के 9,000 बच्चों को आवश्यक प्रमाण पत्र दिए गए हैं और शिक्षकों की नियुक्ति से शिक्षा व्यवस्था में सुधार हुआ है।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष नारायण मरकाम, नगरपालिका अध्यक्ष इंद्रप्रसाद बघेल, सर्व आदिवासी समाज के संरक्षक रूपसाय सलाम, जनपद पंचायत अध्यक्ष पिंकी उसेण्डी, जिला एवं जनपद पंचायत सदस्य सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।  


No comments