Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

एजबेस्टन में टीम इंडिया की जीत से गदगद हुए विराट कोहली, खास अंदाज में गिल को दी बधाई

नई दिल्ली। शुभमन गिल की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने रविवार, 6 जुलाई को बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 336 रनो...


नई दिल्ली। शुभमन गिल की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने रविवार, 6 जुलाई को बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 336 रनों की दमदार जीत दर्ज की. इस जीत के साथ भारत ने पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला को 1-1 से बराबर कर लिया है. अब अगला मुकाबला ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम, लंदन में खेला जाएगा.

इस बीच, पूर्व टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने भारतीय टीम के इस प्रदर्शन पर बेहद खुशी जताई, खासकर तब जब टीम के मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस मैच में उपलब्ध नहीं थे. कोहली ने कप्तान शुभमन गिल की शानदार बल्लेबाज़ी (पहली पारी में 269 रन और दूसरी पारी में 161 रन) की जमकर सराहना की, साथ ही तेज गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज और आकाश दीप की शानदार गेंदबाज़ी की भी विशेष रूप से प्रशंसा की.

क्या बोले विराट कोहली

विराट कोहली ने 'X' पर लिखा, 'भारत की एजबेस्टन में शानदार जीत. निडर खेल और इंग्लैंड को लगातार दबाव में डाला. शुभमन ने बल्लेबाज़ी और कप्तानी में बेहतरीन नेतृत्व किया. हर खिलाड़ी ने योगदान दिया. सिराज और आकाश की गेंदबाज़ी विशेष रूप से काबिले तारीफ रही.'

कप्तान शुभमन गिल ने भी बर्मिंघम टेस्ट में टीम के प्रदर्शन पर संतोष जताया, खासकर पहले टेस्ट में हेडिंग्ले में मिली हार के बाद. 25 वर्षीय गिल ने बताया कि पिछली हार के बाद टीम ने जो रणनीति बनाई थी, उसे इस मैच में पूरी तरह अमल में लाया गया. उन्होंने कहा कि गेंदबाज़ी और फील्डिंग में जो सुधार हुआ, वह शानदार था. गिल ने पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में कहा, पिछले मैच के बाद हमने जो भी बातें की थीं, उन सभी पर हम बिल्कुल सटीक उतरे. गेंदबाज़ी और फील्डिंग का जो स्तर हमने दिखाया, वह देखने लायक था. इस तरह की पिच पर हमें पता था कि अगर हम 400-500 रन बना लेते हैं तो काफी होगा. हर मैच हेडिंग्ले जैसा नहीं होता.






No comments