Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर चुनाव आयोग ने की कार्रवाई, हटाए गए नामों की सूची सार्वजनिक

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बिहार की मतदाता सूची से विशेष गहन पुनरीक्षण के बाद हटे 65 लाख नामों की लिस्ट चुनाव आयोग ने जारी कर द...


नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बिहार की मतदाता सूची से विशेष गहन पुनरीक्षण के बाद हटे 65 लाख नामों की लिस्ट चुनाव आयोग ने जारी कर दी है। इसको जिला मजिस्ट्रेटों की वेबसाइटों पर डाला गया है। चुनाव आयोग की चुनावी राज्य बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण कराने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में कई याचिका डाली गई हैं। सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान चुनाव आयोग को हटाए गए 65 लाख नामों की जानकारी पब्लिश करने का निर्देश दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने बिहार में एसआईआर के मुद्दे पर अंतरिम आदेश में चुनाव आयोग को आदेश देते हुए कहा था कि वह 65 लाख हटाए गए मतदाताओं के नामों की सूची सार्वजनिक कर दे। यह नामों का आंकड़ा भर न हो। इस बात का भी हमें ध्यान रखना है। जारी की गई सूची में बूथ वाइज, वार्ड वाइज और एपिक नंबर भी होना चाहिए, जिससे मतदाता जांच कर सकें कि उनका नाम लिस्ट में है कि नहीं। 


No comments