Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

गर्मी छुट्टी में शिक्षकों को दी जाएगी नए फार्मूले की ट्रेनिंग : यादव

रायपुर। प्रदेश के नए स्कूल शिक्षामंत्री गजेन्द्र यादव ने सोमवार को मंत्रालय में अपना पदभार ग्रहण किया। पदभार संभालते ही यादव ने विभागीय अफसर...

रायपुर। प्रदेश के नए स्कूल शिक्षामंत्री गजेन्द्र यादव ने सोमवार को मंत्रालय में अपना पदभार ग्रहण किया। पदभार संभालते ही यादव ने विभागीय अफसरों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि स्कूलों में पढ़ाई की गुणवत्ता का सुधार करने शिक्षकों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा।

इस दौरान उन्हें पढ़ाई के नए और सफल फार्मूले बताए जाएंगे ताकि वे सरल तरीके से बच्चों को पढ़ा सकें। शिक्षकों को ये भी बताया जाएगा कि देश के अन्य राज्यों में किस किस तरह के नवाचार किए जा रहे हैं। ट्रेनिंग का ये विशेष शेषन ग्रीष्म कालीन अवकाश के दौरान होगा ताकि बच्चों की पढ़ाई पर असर न पड़े। उन्होंने कहा कि वे विद्यालयों में शिक्षण कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें। पढ़ाई को विभागीय कार्यप्रणाली का केंद्र बिंदु बनाएं। इसके लिए शिक्षा विभाग के प्रत्येक अफसर को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी।

No comments