नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और हर मैच में नए रिकॉर्ड बना रहे हैं। एश...
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और हर मैच में नए रिकॉर्ड बना रहे हैं। एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने एक और बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया। अभिषेक ने दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में सिर्फ 25 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा। यह उनके अंतर्राष्ट्रीय टी20 करियर का पांचवां मौका था, जब उन्होंने 25 या उससे कम गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया। इसी के साथ उन्होंने युवराज सिंह को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने यह उपलब्धि चार बार हासिल की थी।
इस सूची में भारत के लिए सबसे आगे सूर्यकुमार यादव हैं, जिन्होंने 25 या उससे कम गेंदों पर 7 अर्धशतक लगाए हैं। दूसरे स्थान पर पूर्व कप्तान रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने यह कारनामा 6 बार किया है। अब अभिषेक शर्मा 5 अर्धशतकों के साथ तीसरे स्थान पर आ गए हैं और उनका अगला निशाना रोहित शर्मा का रिकॉर्ड हो सकता है। बांग्लादेश के खिलाफ इस मैच में अभिषेक ने 37 गेंदों पर 75 रन की शानदार पारी खेली। उनकी पारी में 5 छक्के और 6 चौके शामिल थे। हालांकि, वह दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट होकर पवेलियन लौटे।
जुलाई 2024 में टी20 अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत करने वाले अभिषेक शर्मा ने अब तक 22 मैचों की 21 पारियों में 783 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 4 अर्धशतक और 2 शतक निकल चुके हैं। उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 135 रन है, जो किसी भी भारतीय बल्लेबाज का टी20 में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है। फिलहाल उन्होंने वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में डेब्यू नहीं किया है, लेकिन उनकी धमाकेदार बल्लेबाजी को देखकर माना जा रहा है कि जल्द ही उन्हें वनडे टीम में मौका मिल सकता है।
No comments