रायपुर। कबीरधाम: छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आदिवासी युवती से तीन लोगों ने बलात्कार किया. इस दरिंद...
रायपुर। कबीरधाम: छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आदिवासी युवती से तीन लोगों ने बलात्कार किया. इस दरिंदगी में युवती का बॉयफ्रेंड भी शामिल था. उन्होने कार में युवती से दरिंदगी की और फिर बस स्टैंड के पास छोड़ दिया.
जानकारी के मुताबिक़, पूरा मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है. मंगलवार को 22 वर्षीय युवती अपने बॉयफ्रेंड के घर पर रुकी थी. रात करीब 3 बजे किसी विवाद के बाद वह घर से निकल गई. वह घर के बाहर टहल रही थी. तभी उसका बॉयफ्रेंड और उसके दो दोस्त आये.
दुष्कर्म के बाद बस स्टैंड के पास छोड़ा
उन्होंने युवती को कार में बिठा लिया और उसे एक सुनसान जगह के गए. शोरूम के पास सुनसान इलाके में बॉयफ्रेंड और दोस्तों ने उसके साथ दुष्कर्म किया. दुष्कर्म के वो लोग उसे बस स्टैंड के पास छोड़कर भाग गए. दुष्कर्म के बाद पीड़िता किसी तरह वहां से थाने पहुंची. थाने में उसने अपने साथ हुई आपबीती के बारे में बताया और शिकायत दर्ज कराई.
आरोपियों की तलाश जारी
पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गयी. युवती को मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा गया.दूसरी तरफ़ पुलिस मामले की जांच कर रही है. आरोपियों की तलाश की जा रही है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
इस घटना के बाद लोगों में काफी आक्रोश है. नाराज लोगों ने SP के गाड़ी को घेर लिया और जमकर हंगामा किया. उन्होंने मामले में सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए. काफी देर हंगामा किया. पुलिस ने उन्हें सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया. जिसके बाद वे शांत हुए. पुलिस भी मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच कर रही है.
No comments