रायपुर। छत्तीसगढ़ में एसपीजी की टीम ने प्रधानमंत्री के प्रवास के पहले आईआईएम, विधानसभा अध्यक्ष निवास, नवा रायपुर के न्यू सर्किट हाउस, निमोरा ...
रायपुर। छत्तीसगढ़ में एसपीजी की टीम ने प्रधानमंत्री के प्रवास के पहले आईआईएम, विधानसभा अध्यक्ष निवास, नवा रायपुर के न्यू सर्किट हाउस, निमोरा स्थित राज्य प्रशिक्षण अकादमी की सुरक्षा का निरीक्षण किया। इस दौरान राज्य पुलिस के अधिकारियों को तेलीबांधा के वीआईपी रोड, फुंडहर, एक्सप्रेस-वे, प्रदेश भाजपा मुख्यालय और आसपास सुरक्षा घेरा बढ़ाने कहा। उक्त रास्तों में बेरिकेड लगाकर ट्रैफिक डायवर्ट करने के निर्देश दिए गए हैं। बताया जाता है कि पीएम प्रवास को देखते हुए एसपीजी की 20 सदस्यीय टीम ने संभावित मार्गो को देखा। आईआईएम के आयोजन स्थल सहित संभावित स्थलों को जाकर देखा। 28 से 30 तक होने वाली डीजी कॉन्फ्रेंस में गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल व अन्य सलाहकार तीन दिन तक यहां रहेंगे। वहीं, पीएम के 28 की शाम या फिर 29 को आने की संभावना जताई जा रही है। इसे देखते हुए तैयारी चल रही है। एसपीजी द्वारा सुरक्षा की पुता व्यवस्था करने के बाद रिपोर्ट दिल्ली भेजने के बाद शेड्यूल को अंतिम रूप दिया जाएगा।
तीन दिवसीय डीजीपी-आईजी कॉन्फ्रेंस में शामिल होने आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा व्यवस्था के तगड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। इसके चलते नवा रायपुर में तीन दिन भारी वाहनों की एंट्री पर बैन लगा दिया गया है। 28 से 30 नवंबर तक एयरपोर्ट, आईआईएम, स्पीकर हाउस सहित अन्य प्रमुख इलाकों में मालवाहक और भारी वाहनों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है। सुबह 5 बजे से रात 12 बजे तक किसी भी तरह के भारी वाहन यहां नहीं चलेंगे। भारी वाहनों के अलावा अन्य मालवाहकों को भी बैन किया गया है।
ट्रैफिक के करीब 800 जवान तैनात- डीजीपी-आईजी कॉन्फ्रेंस के दौरान नवा रायपुर में ट्रैफिक व्यवस्था पर ज्यादा जोर रहेगा। कार्यक्रम में पीएम मोदी के अलावा गृहमंत्री अमित शाह, एनएसए अजीत डोभाल सहित बड़ी संया में अधिकारी भी शामिल होंगे। उनका आना-जाना भी होगा। इस कारण ट्रैफिक व्यवस्था में 800 से अधिक पुलिस जवान और अधिकारियों को लगाया गया है। बुधवार को कार्यक्रम के ट्रैफिक व्यवस्था प्रभारी डीआईजी बस्तर रेंज प्रशांत अग्रवाल ने ट्रैफिक जवानों की बैठक ली। इस दौरान अच्छा टर्न आउट धारण करने, वीआईपी मार्ग पर आवारा मवेशियों की रोकथाम और किसी तरह की संदिग्ध गतिविधि होने पर तत्काल सूचना देने का निर्देश दिया।
संयुक्त अभ्यास- एसपीजी के साथ केंद्रीय सुरक्षा बल तथा राज्य पुलिस की टीम को संयुक्त रूप से सुरक्षा अभ्यास किया है। उनके साथ दिनभर विभिन्न चौक, चौराहों, आयोजन स्थल से लेकर रात में रुकने के स्थानों को जाकर देखा। हालांकि विधानसभा अध्यक्ष निवास में किसी को बिना इजाजत प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई है।

No comments