Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

मंडी अधिनियम के तहत 90 क्विंटल धान जब्त

रायपुर, 17 दिसंबर 2025 जांजगीर-चांपा जिले में राजस्व, खाद्य एवं मंडी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा मंडी अधिनियम के तहत विभिन्न ग्रामों में कार...


रायपुर, 17 दिसंबर 2025 जांजगीर-चांपा जिले में राजस्व, खाद्य एवं मंडी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा मंडी अधिनियम के तहत विभिन्न ग्रामों में कार्रवाई करते हुए कुल 225 कट्टी (90 क्विंटल) अवैध धान जब्त किया गया है।

कार्रवाई के दौरान ग्राम अर्जुनी में प्रमोद कुमार बंजारे से 70 कट्टी (28 क्विंटल), ग्राम बनहिल में कमल किशोर से 93 कट्टी (37.20 क्विंटल), ग्राम कटघरी में जयप्रकाश नायक से 32 कट्टी (12.80 क्विंटल) तथा ग्राम पंतोरा (बलौदा) में विनोद मरावी से 30 कट्टी (12 क्विंटल) अवैध धान जब्त किया गया। इस प्रकार मंडी अधिनियम के अंतर्गत कुल 225 कट्टी (90 क्विंटल) अवैध धान जब्त कर नियमानुसार अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध धान भंडारण एवं परिवहन के विरुद्ध आगे भी कड़ी निगरानी रखते हुए सख्त कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।

No comments