देशभर में इन दिनों धार्मिक विवाद की खबरें खूब आ रही है. खरगोन में भड़की हिंसा के बाद मध्य प्रदेश में भी इसका असर जमकर देखने को मिल रहा है. ...
देशभर में इन दिनों धार्मिक विवाद की खबरें खूब आ रही है. खरगोन में भड़की हिंसा के बाद मध्य प्रदेश में भी इसका असर जमकर देखने को मिल रहा है. बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा और कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को लेकर हमेशा मुखर रहते हैं. ऐसे में इन दिनों दोनों नेताओं के बीज जमकर बयानबाजी हो रही है. कल दिग्विजय सिंह के बयान पर रामेश्वर शर्मा ने एक बार फिर निशाना साधा है.
जिन्ना की राह पर दिग्विजय सिंह
रामेश्वर शर्मा ने कहा कि ''दिग्विजय सिंह जिस तरह के बयान दे रहे हैं, उससे वह जिन्ना की राह पर चलते हुए नजर आ रहे हैं, मुस्लिमों को भड़का कर डूबती कांग्रेस अपनी सियासी जमीन बचा रही है. लेकिन अब मुसलमान भी इनकी हकीकत जान चुके हैं, इसलिए मुस्लिम अब कांग्रेस छोड़कर जा रहे हैं. इसलिए मुस्लिमों को भड़का कर दिग्विजय सिंह कांग्रेस पार्टी का अस्तित्व बचाने में जुटे हैं.''
रामेश्वर शर्मा ने कहा कि वह दिग्विजय सिंह से पूछना चाहते हैं कि उन्होंने मुस्लिमों को पैसे देकर पत्थर फिकवाये थे क्या, इसका जवाब उन्हें देना चाहिए. वे केवल इस तरह के बयान देकर केवल माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. बता दें कि दिग्विजय सिंह के एक बयान के प्रदेश की राजनीति गर्मा गई है.
इससे पहले रामेश्वर शर्मा ने ट्वीट करते हुए भी दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा था, उन्होंने लिखा कि ''जिहादियों को गरीब बता कर आप जिस दिशा में बहस को मोड़ना चाहते हैं वह सर्वविदित है. BMW कार से घूमने वाला कबाड़ी अंसार गरीब मुसलमान नहीं जिहादी है. जिहादियों को भटका हुआ और गरीब मुसलमान बता कर आप बहुत संरक्षण दे चुके, अब वो दिन लद गए.'' उन्होंने आगे अपने ट्वीट में ये भी लिखा, ''मैं भाजपा का कार्यकर्ता होने के नाते दिग्विजय सिंह के इस बयान की कड़ी निंदा करता हूं, साथ ही मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी से मांग करता हूं कि पुलिस को निर्देश दें कि वो दिग्विजय सिंह से तथाकथित शिकायतकर्ता की जानकारी लेकर जांच कर दूध का दूध और पानी का पानी करें.''
दिग्विजय सिंह ने भाजपा पर लगाया था बड़ा आरोप
दरअसल, कल दिग्विजय सिंह ने भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया था, उन्होंने कहा था कि ''बीजेपी मुसलमान युवकों को पैसे देकर पत्थर फिकवाती है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि वे इसकी सत्यता की जांच करा रहे हैं. इसी कारण वो आरोप नहीं लगा रहे हैं, वो केवल ये बता रहे हैं कि उनतक ऐसी सूचना आई है.''
No comments