Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

मुख्यमंत्री ने बच्चों से कहा- खेल और स्कूल की गतिविधियों में हिस्सा लें

  स्वामी आत्मानंद स्कूल पाटन में कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल स्कूली बच्चों से रूबरू हुए। इस दौरान 9वीं के छात्र शैलेंद्र देवा...

 


स्वामी आत्मानंद स्कूल पाटन में कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल स्कूली बच्चों से रूबरू हुए। इस दौरान 9वीं के छात्र शैलेंद्र देवांगन ने मुख्यमंत्री से पूछा कि ’जब आप स्टूडेंट थे, तो आपके टीचर आपसे कैसा ट्रीट करते थे?’ इसके जवाब में मुख्यमंत्री ने अपने स्कूली जीवन को याद करते हुए कहा कि शिक्षक आपसे अनुशासन चाहते हैं। आप समय से स्कूल पहुंचें। आप शिक्षकों के निर्देशों का पालन करें। कक्षा में बैठे रहने के दौरान आपका पूरा फोकस पढ़ाई पर होना चाहिए। कोर्स से संबंधित जो भी चीजें आपको समझ न आ रही हों, आप शिक्षकों से अपनी जिज्ञासा पूछें। आप अनुशासित होंगे, खेल और स्कूल की अन्य गतिविधियों में हिस्सा लेंगे तो शिक्षक आपको पसंद करेंगे। शिक्षकों के सामने अपनी गलती को छुपाने का प्रयास न करें। मुख्यमंत्री ने बताया कि उनके समय पर्याप्त शिक्षक नहीं होते थे। उन्होंने कहा अब तो स्वामी आत्मानंद स्कूल में शिक्षकों के साथ अन्य संसाधन भी हैं।

No comments