Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

 छत्तीसगढ़ और मप्र के लोगों के लिए एक खुशखबरी है. रेलवे पिछले कई दिनों से बंद दो एक्सप्रेस और दो पैसेंजर ट्रेनों को फिर से संचालित करने जा र...



 छत्तीसगढ़ और मप्र के लोगों के लिए एक खुशखबरी है. रेलवे पिछले कई दिनों से बंद दो एक्सप्रेस और दो पैसेंजर ट्रेनों को फिर से संचालित करने जा रहा है. रेलवे ने इसकी जानकारी दी है. इन ट्रेनों के शुरू होने से दोनों राज्यों के लोगों को फायदा मिलेगा. बता दें कि पिछले लंबे समय से यह ट्रेनें बंद थी. 

ये ट्रेनें फिर से हो रही हैं शुरू 


18756 अंबिकापुर-शहडोल एक्सप्रेस 25 जुलाई से आगामी सूचना तक प्रतिदिन संचालित होगी 

18755 शहडोल-अंबिकापुर एक्सप्रेस 25 जुलाई से आगामी सूचना तक प्रतिदिन संचालित होगी 

08269 चिरमिरी-अनूपपुर पैसेंजर स्पेशल 26 जुलाई से आगामी सूचना तक प्रतिदिन संचालित होगी 

08270 अनूपपुर-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल 26 जुलाई से आगामी सूचना तक प्रतिदिन संचालित होगी

दरअसल, ये ट्रेने लंबे समय से रेलवे के सुधार कार्यों की वजह से बंद थी. लेकिन अब 25 और 26 जुलाई से इन ट्रेनों की सुविधा फिर से मिलने लगेगी. इन ट्रेनों के फिर से शुरू होने से अंबिकापुर, चिरमिरी, अनूपपुर और शहडोल रूट के रेल यात्रियों को सीधा इसका लाभ मिलेगा. 

फिर से शुरू हो रही है ट्रेनें 

बता दें कि पिछले कुछ समय से सुधार कार्यों की वजह से रेलवे ने कई ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया था. जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा था. लेकिन अब रेलवे फिर से अब धीरे-धीरे इन ट्रेनों का संचालन शुरू कर रहा है.

No comments