Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

धान खरीदी को लेकर जिले में तैयारियां जोरो पर, वर्ष 2.41 लाख हेक्टेयर मे धान की खेती, 1.53 हजार किसानों ने कराया अपना पंजीयन

  महासमुंद.  एक नवंबर से प्रदेश मे समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की जायेगी। जिसको लेकर महासमुंद जिले मे भी तैयारियां जोरो पर है। महासमुंद जिले म...

 


महासमुंद. एक नवंबर से प्रदेश मे समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की जायेगी। जिसको लेकर महासमुंद जिले मे भी तैयारियां जोरो पर है। महासमुंद जिले मे इस वर्ष 2.41 लाख हेक्टेयर मे धान की खेती की गयी है । जिले मे अभी तक 1 लाख 53 हजार किसानो ने अपना पंजीयन कराया है ।

जिले मे 130 समितियों के 152 धान खरीदी केन्द्रों के माध्यम से धान खरीदी की जायेगी । 64 दिनो तक चलने वाले धान खरीदी के लिए 50 दिनो तक का वारदान जिले मे मौजूद है । प्रशासन को उम्मीद है कि शुरुआती 15 दिनो मे किसानो की संख्या कम रहेगी । उसके बाद किसानो की संख्या मे बढोत्तरी होगी । सभी धान खरीदी केन्द्रों मे कम्प्यूटर की व्यवस्था कर दी गयी है । जिले मे 29 समितियां नयी बनी है। वहां आफीस कम गोदाम की स्वीकृति मिल गयी है । जिले मे 22 धान खरीदी केन्द्र संवेदनशील है और 75 लोगो को चिन्हाकिंत किया गया है ,जो धान की हेरा फेरी कर सकते हैं। उडीसा बार्डर पर 17 जांच चौकियाँ स्थापित करने की सारी तैयारियां कर ली गयी है । पिछले वर्ष 20 वाहनो को जब्त कर सीज किया गया था। कलेक्टर का कहना है कि आगामी 7 दिनो मे सभी तैयारियां पूरी कर ली जायेगी।

No comments