Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

जनसंपर्क विभाग ने कुनकुरी विकासखण्ड के केराडीह हाटबाजार में लगाई फोटो प्रदर्शनी

  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने पर जिला जनसंपर्क कार्यालय जशपुर द्वारा कुनकुरी विकासखंड के केराडीह ...

 


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने पर जिला जनसंपर्क कार्यालय जशपुर द्वारा कुनकुरी विकासखंड के केराडीह हाट बाजार में छायाचित्र फोटो प्रदर्शनी लगाई गई है।

    छायाचित्र फोटो प्रदर्शनी में जिले के उपलब्धियों को बताया जा रहा और छत्तीसगढ़ शासन की जलकल्याणकारी योजनाओं के बारे में आमजनों को जानकारी दी जा रही है। साथ ही अवलोकन करने वाले में युवा, छात्र-छात्राओं, बुजुर्ग, गृहणी महिला को जनसंपर्क विभाग के माध्यम से न्याय का छत्तीसगढ़ मॉडल, न्याय का नया अध्याय, समृद्ध खेती खुशहाल किसान छत्तीसगढ़ मिलेट मिशन, सबके लिए स्वास्थ्य, किसान के चेहरे पर आत्म सम्मान वाली मुस्कान, युवाओं को नई सुविधाएं नए अवसर संबंधित किताब, जनमन और पम्पलेट ब्रोसर वितरण किया जा रहा है। 
    इस अवसर पर गाड़ाबहार निवासी गिधारी यादव, परमेश्वर यादव, अम्बाटोली निवासी सिमरन टोप्पो, चिटकवाईन निवासी राम जितन राम, खुटगांव अम्बाटोली निवासी बुधन सिंह, जामटोली निवासी सोनम, केराडीह निवासी जमीर अहमद, कुडुकेला निवासी कमला बाई, उर्मीला, केश्वरी, मीरा बाई, डुमरटोली निवासी अंकित भगत, सरताज खान, टिका राम, हेमंत, हस्तेनापुर निवासी संतोष राम चौहान, संगम राम चौहान और खखराटोली निवासी भुनेश्वर राम भूपेश सिंह सहित अन्य नागरिकों ने प्रदर्शनी देखकर जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ली।

No comments