उत्तर बस्तर कांकेर जिले के ग्राम पंचायतों में स्वस्थ्य प्रतियोगिता एवं प्रगति के लिए भारत सरकार द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2023 का आ...
उत्तर बस्तर कांकेर जिले के ग्राम पंचायतों में स्वस्थ्य प्रतियोगिता एवं प्रगति के लिए भारत सरकार द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2023 का आयोजन किया जा रहा है। इसे अधिक सहभागी बनाने के उद््देश्य से ओडीएफ प्लस के मापदंड पर पंचायत स्व-आंकलन प्रांरभ किया गया है। स्वच्छ सर्वेक्षण के मुख्य उद्देश्य ग्राम, ग्राम पंचायत, जिला और राज्य स्तर की व्यापक भागीदारी सुनिश्चित करना तथा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेस-2 व ओडीएफ प्लस पहल पर उत्साह पैदा करना, पंचायत द्वारा सहभागी स्व-मूल्यांकन और सहकर्मी सत्यापन के माध्यम से सीखना, बेहतर प्रदर्शन हेतु पंचायत, जिला व राज्य में स्वच्छ प्रतियोगिता करना, स्व-मूल्यांकन व सहकर्मी सत्यापन के माध्यम से स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) में पंचायतों की भागीदारी पूरे वर्ष लगातार सुनिश्चित करना तथा राष्ट्रीय, राज्य व जिला स्तर पर इनाम, पुरस्कार और सम्मान देना है।
स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2023 का समय-सारणी जारी किया गया है, जिसके अनुसार ग्राम पंचायतों द्वारा स्वराज पोर्टल के माध्यम से 31 दिसम्बर तक सभी ग्रामों का प्रथम स्व-मूल्यांकन प्रविष्ट करना तथा 30 अप्रैल 2023 तक ग्राम पंचायतों द्वारा सभी ग्रामों का अंतिम स्व-मूल्यांकन के प्रविष्ट किया जायेगा। इसी प्रकार 01 मई से 15 जून तक विकासखण्ड स्तर पर सभी ग्राम पंचायतों का स्व-मूल्यांकन प्रविष्ट किया जायेगा तथा 16 से 30 जून तक जिला स्तर पर विकासखण्ड द्वारा शॉर्टलिस्ट किये सभी ग्राम पंचायतों का एवं 01 से 15 जुलाई तक राज्य स्तर पर जिला द्वारा शॉर्टलिस्ट किये सभी ग्राम पंचायतों का प्रविष्टि किया जायेगा और 31 जुलाई तक जिला स्तर पर उत्कृष्ट पंचायतों का चिन्हांकन कर पुरस्कृत किया जायेगा और 15 अगस्त तक राज्य स्तर पर उत्कृष्ट पंचायतों का चिन्हांकन पुरस्कृत किया जायेगा। राज्य द्वारा नामांकित पंचायतों का स्वतंत्र एजेंसी द्वारा 15 जुलाई से 15 अगस्त तक सत्यापन किया जावेगा और 02 अक्टूबर 2023 तक राष्ट्रीय स्तर पर ग्राम पंचायतों को पुरस्कृत किया जायेगा।
No comments