Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

गुरदासपुर में BSF पोस्ट के पास फिर दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, भारतीय जवानों ने की फायरिंग करके दिया जवाब

  बीएसएफ ने एक बयान में कहा कि 144 बटालियन अमृतसर सेक्टर के एओआर में बीओपी डाओक के एओआर में 1920 बजे भारत में प्रवेश करने वाला पाक ड्रोन आज ...


 बीएसएफ ने एक बयान में कहा कि 144 बटालियन अमृतसर सेक्टर के एओआर में बीओपी डाओक के एओआर में 1920 बजे भारत में प्रवेश करने वाला पाक ड्रोन आज सुबह पाक क्षेत्र में बीओपी भरोपाल के एओआर के सामने उनके क्षेत्र में 20 मीटर की दूरी पर गिरा हुआ पाया गया।

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने 20 दिसंबर की शाम अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की ओर से अमृतसर सेक्टर में दाओक सीमा चौकी (बीओपी) से भारत में प्रवेश करने वाले एक ड्रोन को मार गिराया। बीएसएफ ने एक बयान में कहा कि 144 बटालियन अमृतसर सेक्टर के एओआर में बीओपी डाओक के एओआर में 1920 बजे भारत में प्रवेश करने वाला पाक ड्रोन आज सुबह पाक क्षेत्र में बीओपी भरोपाल के एओआर के सामने उनके क्षेत्र में 20 मीटर की दूरी पर गिरा हुआ पाया गया। यह में मँडरा रहा था। कुछ मिनटों के लिए जब काउंटर-ड्रोन उपाय किए गए और लौटते समय ये  गिर गया।

इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। इससे पहले 26 नवंबर को भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अमृतसर सेक्टर में दाओके सीमा चौकी (बीओपी) पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने पाकिस्तान की तरफ से आ रही एक संदिग्ध उड़ने वाली वस्तु को मार गिराया था। सुरक्षाकर्मियों ने अपनी इंसास राइफल से छह राउंड फायरिंग की और एक ड्रोन को मार गिराया। बाद में पता चला कि यह चीन निर्मित क्वाडकॉप्टर DJI Matrice 300RTK ब्रांड का ड्रोन है, जो सीमा के पास खेत में पड़ा हुआ है। ड्रोन में कुछ कैमरे भी फिट पाए गए।




पिछले दो महीनों में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने अमृतसर इलाके में तीन ड्रोन मार गिराए हैं। बीएसएफ के मुताबिक, इस साल जुलाई तक सीमा पार से उड़ान भरने वाले कुल 107 ड्रोन भारतीय क्षेत्र में देखे गए, जबकि पिछले साल 97 ड्रोन देखे गए थे। पिछले साल पंजाब में ऐसे चौंसठ, जम्मू में 31 और जम्मू में नियंत्रण रेखा पार करते हुए दो मामले सामने आए। इस साल जुलाई तक ऐसी कुल 107 घटनाएं दर्ज की गईं, जिनमें जम्मू में 14 और पंजाब सेक्टर में 93 शामिल हैं।


No comments