Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

एयरपोर्ट में अब 1 मिनट में हो सकेगी सिक्योरिटी चेकिंग

  रायपुर। माना एयरपोर्ट पर हवाई सफर पर जाने वाले यात्रियों को अब गेट और सुरक्षा जांच में 15-20 नहीं अधिकतम एक से २ मिनट ही लगेंगे। स्वामी वि...

 

रायपुर। माना एयरपोर्ट पर हवाई सफर पर जाने वाले यात्रियों को अब गेट और सुरक्षा जांच में 15-20 नहीं अधिकतम एक से २ मिनट ही लगेंगे। स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में पहली बार १५ अप्रैल से डिजी हवाई यात्रा एप का ट्रायल शुरू किया जा रहा है। शुरुआत में इस सिस्टम की सुविधा विस्तारा एयरलाइंस से सफर करने वाले यात्रियों को मिलेगी। कुछ दिनों बाद सभी एयरलाइंस के यात्री इस सुविधा का फायदा उठा सकेंगे। इंडिगो एयरलाइंस की वेबसाइट में कुछ तकनीकी खराबी आ गई है। इस वजह से अभी यह सुविधा उनके यात्रियों के लिए नहीं शुरू की जा रही है। रायपुर से सबसे ज्यादा इसी एयरलाइंस की उड़ानें हैं। यानी सबसे ज्यादा यात्री इसी एयरलाइंस से सफर करते हैं। एयरलाइंस प्रबंधन का कहना है कि जल्द ही यह सुविधा शुरू कर दी जाएगी।

हवाई यात्रियों का सफर आसान बनाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से १४ नए विमानतलों में भी यह सुविधा शुरू की जा रही है। यह सुविधा लेने के लिए हवाई यात्रियों को अपने मोबाइल में डिजी यात्रा एप डाउनलोड करना होगा। डीजी यात्रा एप के माध्यम से यात्री को एयरपोर्ट पर लगे बारकोड स्कैन करना होता है। जिससे यात्री अपने डाक्यूमेंट सीधे एयरपोर्ट और एयरलाइन कंपनी को दिखा सकता है। यह डाटा एनक्रिप्टेड होता है।  

डिजी यात्रा का उपयोग कैसे करें?

जिन एयरपोर्ट पर डिजी यात्रा सुविधा की शुरुआत हो गई है, वहां डिजी यात्रा पैसेंजर्स के लिए अलग गेट बनाया गया है। इस गेट पर आपको अपना बोर्डिंग पास या ई-टिकट (मोबाइल में प्रिंट या सॉफ्ट कॉपी) को स्कैन करना होगा. बार कोड/क्यूआर कोड को स्कैन करने पर सिस्टम, यात्री विवरण और उड़ान विवरण को वेरीफाई करेगा।

डिजी यात्रा किन शहरों में है?

एयरपोर्ट अथॉरिटी के अनुसार दिसंबर २०२२ से नवंबर २०२३ के बीच डिजी यात्रा एप का इस्तेमाल तेजी से बढ़ा है। इस एप ने एंट्री व बोर्डिंग गेट पर लगने वाले समय को कम कर दिया है। अभी डिजी हवाई यात्रा दिल्ली, बंगलुरू, वाराणसी, कोलकाता, विजयवाड़ा, पुणे, मुंबई, कोचीन, अहमदाबाद, लखनऊ,जयपुर और गुवाहाटी में चल रही है।

इन शहरों में हो रही शुरुआत

अभी यह सुविधा रायपुर, चेन्नई, भुवनेश्वर, कोयंबटूर, इंदौर, बागडोगरा, चंडीगढ़, रांची, नागपुर, पटना, श्रीनगर, विशाखापट्नम के साथ कुछ और विमानतलों में शुरू की जा रही है।

No comments