Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

96 वर्षीय पुजारी रामसिपाही ने घर बैठे किया मतदान

मनेंद्रगढ़। होम वोटिंग के लिए कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी डी.राहुल वेंकट ने बुधवार को हरी झंडी दिखाकर मतदान दल को रवाना किया। 85 वर्ष से ...

मनेंद्रगढ़। होम वोटिंग के लिए कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी डी.राहुल वेंकट ने बुधवार को हरी झंडी दिखाकर मतदान दल को रवाना किया। 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं को घर में ही मत के अधिकार की सुविधा मिले इसके लिए तय रूट के अनुसार जिला संयुक्त कार्यालय से होम वोटिंग का दल गाड़ी से रवाना हुई।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा शुरू की गई इस अभिनव पहल का हिस्सा बनने के लिए मतदान दल रवाना हुये और जिला मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर अंतर्गत ब्लॉक खड़ंगवा चनवारीडांड में रामसिपाही पाण्डेय के निवास स्थान पहुंचे। जहां बेसब्री से रामसिपाही पाण्डेय का परिवार मतदान दल की प्रतिक्षा कर रहा था। 96 वर्षीय रामसिपाही पाण्डेय अपने मत के अधिकार का प्रयोग करने के लिए तैयार बैठा थे। रामसिपाही पाण्डेय चनवारीडांड स्थित महामाया मंदिर के पुजारी भी है।

No comments