Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

प्री. बीएड और प्री. डीएलएड प्रवेश परीक्षा के परिणाम जारी

रायपुर। व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) ने शनिवार को प्री बीएड और प्री डीएलएड प्रवेश परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए। इससे पहले व्यापमं ने 2...

रायपुर। व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) ने शनिवार को प्री बीएड और प्री डीएलएड प्रवेश परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए। इससे पहले व्यापमं ने 26 जुलाई को मॉडल आंसरशीट जारी की और 2 अगस्त तक दावा-आपत्ति मंगाई थी। इसके बाद शनिवार को सभी दावा-आपत्तियों के निराकरण के बाद अंतिम उत्तर के आधार पर परीक्षा परिणाम जारी कर दिए गए। सभी अभ्यर्थी व्यापमं की वेबसाइट में जाकर अपना प्रोफाइल लॉग इन कर परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।

बीएड में बैठे थे 1.50 लाख अभ्यर्थी

प्री. बीएड और प्री डीएलएड प्रवेश परीक्षा 30 जून को प्रदेश के सभी जिलों में आयोजित की गई थी। बीएड की परीक्षा में प्रदेशभर के लगभग 1.50 लाख महिला पुरुष अभ्यर्थी बैठे थे। वहीं, प्री डीएलएड की परीक्षा लगभग 2 लाख अभ्यर्थियों ने दी थी।

बता दें कि सीजी प्री डीएलएड परीक्षा 2024 को 30 जून को राज्य के अनेक एग्जाम सेंट्रो पर छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल, रायपुर द्वारा सफलतापूरक पूरा करवाया है। यह परीक्षा उमीदवारो के लिए ऑफलाइन मोड में सम्पन्न हुई थी। अब एग्जाम पूरी होने के बाद सभी अभियर्थी को डीएलएड पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने से पहले अपने छत्तीसगढ़ प्री डीएलएड परीक्षा रिजल्ट 2024 के जारी होने का इंतजार है। जो अब पूरा हो चूका है।


No comments