राजनांदगांव।शंकरपुर मेें अखिल भारतीय सनातन धर्म महासभा द्वारा प्रदेश स्तरीय तीज महोत्सव, नंद महोत्सव धूम-धाम से मनाया गया। सर्वप्रथम भगवान श...
राजनांदगांव।शंकरपुर मेें अखिल भारतीय सनातन धर्म महासभा द्वारा प्रदेश स्तरीय तीज महोत्सव, नंद महोत्सव धूम-धाम से मनाया गया।
सर्वप्रथम भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना कर बैठक का प्रांरभ किया गया। बैठक को संबंधित सर्वप्रथम सनातन धर्म महासभा के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष संतोष पटाक द्वारा किया गया।
जिसमें उन्होने बाहर से आये हुए सभी अतिथियों को तैलचित्र देकर सम्मान किया गया। व उद्बोधन में कहा कि, सनातन तीज त्यौहार, नंद उत्सव ओ एक महोत्सव करना है। क्योंकि हमें सनातन धर्म को पूरे प्रदेश में आगे बढ़ाना है।
और सनातन धर्म महासभा प्रदेश अध्यक्ष संतोष पटाक द्वारा सभी सनातनी हिन्दू माता भाई- बहनों को शपथ व संकल्प दिलाया कि ना कोई अग्रवाल है ना कोई बनिया है माहेश्वरी ना कोई ब्राम्हण है, ना कोई राजपूत है,ना कोई देवांगन है,ना कोई साहू,सबसे पहले हम सब आदिकाल से चला आ रहा है सनातनी हिन्दू है।
व हम सब जातिवाद के इस क्रम में ना बटे क्योंकि हम बटेगें तो कटेंगें का संज्ञान देते हुए हिन्दू एक रूपता का परिचय देते हुए पूरे प्रदेश में यह अभियान शपथ व संकल्प का प्रारंभ किया गया।
उसके पश्चात राष्ट्रीय अध्यक्ष अरूण मिश्रा रायपुर की रूपाली शर्मा, राजिम के कमलेश्वर महराज, भिलाई के अन्नू राणा,रायपुर के तनू शर्मा, विशाखा वर्मा, मौसमी शर्मा, आदि ने अपने- अपने उद्बोधन में मातृ शक्ति को भी सनातन धर्म को आगे बढ़ाने के लिए प्रदेश स्तर पर कंधे- कंधे से कंधा मिलाकर पूरे प्रदेश में सनातनी हिन्दू धर्म आगे बढ़ाने को कहा गया। तत्पश्चात सभी प्रतियोगिता के सदस्यों को पुस्कार प्रदान कर सम्मान दिया गया।
इस शुभअवसर पर अत्यिधिक संख्या में सनातनियों ने हिस्सा लिया। और सनातन धर्म को आगे बढ़ाने हेतु संकल्प लिया।
No comments