Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

उल्लास : कसेकेरा हाई और मिडिल स्कूल में पुस्तक पठन कार्यक्रम का आयोजन

महासमुन्द।बागबाहरा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत कसेकेरा के हाई और मिडिल स्कूल में “उल्लास पुस्तक पठन“ कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें वच...


महासमुन्द।बागबाहरा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत कसेकेरा के हाई और मिडिल स्कूल में “उल्लास पुस्तक पठन“ कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें वचन जागरूकता वेन के आगमन पर विद्यार्थियों ने विभिन्न पुस्तकों का अध्ययन किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में पठन-पाठन की आदत को प्रोत्साहित करना और उन्हें ज्ञान के नए आयामों से जोड़ना था। वचन जागरूकता वेन के आगमन ने पूरे स्कूल परिसर में एक नई ऊर्जा और उत्साह का संचार किया। इस विशेष अवसर पर विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार की पुस्तकों से परिचित होने का मौका मिला। स्कूल के शिक्षकों ने भी इस कार्यक्रम में सक्रिय भूमिका निभाई और विद्यार्थियों को पुस्तकों के महत्व को समझाया। छात्रों ने बेहद रुचि और उत्साह के साथ पुस्तकों का अध्ययन किया। कुछ ने पहली बार किसी पुस्तक को इतने ध्यान से पढ़ा, जबकि कुछ ने पहले से पढ़ी हुई कहानियों को फिर से ताजा किया। कार्यक्रम के दौरान, विद्यार्थियों ने अपने अनुभव साझा किए और बताया कि कैसे पुस्तकों ने उनकी सोच में बदलाव लाया है।

विद्यालय के प्रधानाचार्य ने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम बच्चों के बौद्धिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि भविष्य में ऐसे और भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, ताकि विद्यार्थियों में पठन की आदत को और अधिक बढ़ावा दिया जा सके। इस आयोजन ने न केवल विद्यार्थियों को किताबों के प्रति जागरूक किया, बल्कि उन्हें जीवन में ज्ञान और शिक्षा के महत्व को भी समझाया।

No comments