Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

जिला स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस का हुआ आयोजन

बलौदाबाजार। कलेक्टर व अध्यक्ष जिला साक्षरता मि.शन प्राधिकरण दीपक सोनी के निर्देशानुसार केन्द्र प्रवर्तित योजना उल्लास नव भारत साक्षरता कार्य...


बलौदाबाजार। कलेक्टर व अध्यक्ष जिला साक्षरता मि.शन प्राधिकरण दीपक सोनी के निर्देशानुसार केन्द्र प्रवर्तित योजना उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत 01 से 8 सितम्बर 2024 तक साक्षरता सप्ताह का आयोजन जिला के समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में सफलतापूर्वक किया गया। अंतिम दिन स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बलौदाबाजार के प्रांगण में जिला स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में साहित्यकार, पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता, साक्षरता कार्यक्रम से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति, स्वयंसेवी शिक्षक,शिक्षार्थियों की सहभागिता रही।

सर्वप्रथम माँ सरस्वती का पूजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षाविद् एवं महाविद्यालय से सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉ. निशा झा ने अपने संबोधन में कहा कि साक्षरता के कारण लोागो में जागरूकता आई है। आज विभिन्न महिलाएं पापड़, बड़ी आचार इत्यादि तैयार कर घर-घर बेच रही है व ब्यूटी पार्लर का कार्य कर रही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शिक्षाविद् व महाविद्यालय से सेवानिवृत्त प्रोफेसर रमाकांत झा ने कहा कि आजादी के समय हमारे देश की साक्षरता दर 18 प्रतिशत थी जो अब बढ़कर 84 प्रतिषत हो गयी है तथा आने वाले वर्षों में हम शत् प्रतिशत साक्षरता का दर प्राप्त कर लेंगे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एस. एन. पाध्ये शिक्षाविद् एवं महाविद्यालय से सेवानिवृत्त प्रोफेसर ने उपस्थित छात्र-छात्राओं से कहा कि साक्षरता के लक्ष्य की प्राप्ति में आपकी भूमिका सर्वोपरि है। 

आप अपने परिवार और वार्ड के असाक्षर लोगों को साक्षर बनाने में महत्वपूर्ण कार्य करेंगे। विशिष्ट अतिथि रामाधार पटेल पत्रकार, जिला ब्यूरो एवं अध्यक्ष जिला स्काउट गाइड ने कहा कि साक्षर व्यक्ति तभी शिक्षित  व साक्षर माना जायेगा जब वे नैतिकता का प्रदर्षन भी करेंगे। सभी शिक्षित  व साक्षर व्यक्ति को शिक्षा कके साथ-साथ अपने माता-पिता, गुरूजनों एवं बड़ों का सम्मान करना चाहिए।

जिला शिक्षा अधिकारी एवं सदस्य सचिव जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण हिमांशु भारतीय ने बताया कि साक्षरता सप्ताह स्कूलों में प्रभात रैली, उल्लास शपथ, नारा लेखन, उल्लास गीत, उल्लास लोगो, उल्लास टीएलएम का प्रदर्षन तथा उल्लास साक्षरता केन्द्र का चिन्हांकन किया गया। समस्त शैक्षणिक संस्थाओं में उल्लास सबके लिए शिक्षा क पर केन्द्रित गीत, नृत्य, पेन्टिंग, चित्रकला, मेहंदी, रंगोली, पोस्टर, दीवाल पेन्टिंग इत्यादि प्रतियोगिताओं का आयोजन,विद्यालयों में उल्लास पर केन्द्रित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन एवं जीवन कौषल (वित्तीय, डिजिटल, कानूनी, मतदाता इत्यादि) पर केन्द्रित सामग्री का प्रदर्शन,महिला शिक्षक, महिला स्वयंसेवी शिक्षक एवं महिला शिक्षार्थी की सहभागिता से महिला साक्षरता पर केन्द्रित कार्यक्रम,अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस की थीम ‘‘बहुभाषावाद के माध्यम से साक्षरता को बढ़ावा देने पर’’ भाषण व निम्बंध प्रतियोगिता का आयोजन नवाचारी शिक्षकों द्वारा उल्लास के शिक्षार्थियों के सीखने-सीखाने के लिए मनोरंजक शैक्षणिक सामग्रियों का प्रदर्शन, नवाचार गतिविधि, जादुई पिटारा, सब्जी, रेत, गिट्टी इत्यादि का प्रयोग एवं उल्लास केन्द्र के सजावट कार्य किये गये। द विद्यालयों में सतत् शिक्षा पर केन्द्रित कार्यक्रम, खेल व सांस्कृतिक कार्यक्रम, उल्लास साक्षरता रैली, उल्लास साक्षरता गीत, बैनर, तख्तियों यथासम्भव, लाउडस्पीकर, स्काउट गाइड, एनसीसी, एनएसएस, बैंड के साथ साक्षरता रैली तथा अंत में उल्लास शपथ व नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। 

साक्षरता प्रभारी आर. सोमेश्वर राव ने बताया कि राज्य से जिला- बलौदाबाजार-भाटापारा को 25000 शिक्षर्थियों  एवं 2500 स्वयंसेवी शिक्षकों का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। प्राप्त लक्ष्य का चिन्हांकन ग्राम पंचायतों व वार्डों के शिक्षकों द्वारा पूर्ण कर उल्लास एप में उसकी प्रवष्टि कर ली गयी है एवं चिन्हांकन तथा प्रविष्टि के मामलें में बलौदाबाजार-भाटापारा जिला पूरे राज्य में प्रथम स्थान पर है

No comments